सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच पिंडरई में वार्षिक बैठक संपन्न
रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच पिंडरई में वार्षिक बैठक संपन्न हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी खातेधारी क्षेत्र वासियों को बैंक से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने खातेधारियों को होने वाली परेशानियों से रूबरू होना था। मुख्य प्रबंधक अनिल नायक के सानिध्य में यह सभा की बैठक की गई इस बैठक में एटीएम से होने वाली परेशानी व सबसे जटिल समस्या बैंक में नगद राशि के अभाव के चलते उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता था इसके निराकरण के लिए बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। इस बैठक में शाखाप्रबंधक ओमप्रकाश कछवाहा सतीश मर्सकोले अमित महावर तरुण मिश्रा रघुवीर बैंक का समस्त कर्मचारी खाता धारी जनप्रतिनिधि व आमजन की उपस्थिति रही।