जीवन को परिपूर्ण बनाने के लिए आनंद जरूरी , आदर्श ग्राम चाड़ा में आनंद उत्सव का हुआ आयोजन

4

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग आकांक्षी विकासखण्ड बजाग के ग्राम चाड़ा हुआ में ब्लॉक स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन आकांक्षी विकासखंड के आदर्श ग्राम चाड़ा में अनुविभागीय अधिकारी बजाग भारती मेरावी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजाग मुंशी लाल धुर्वे के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी पंचायत के प्रतिभागियों एवं ग्राम वासियों ने सहभागिता की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बजाग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच भी उपस्थित रहे। यह उत्सव का आयोजन संपूर्ण प्रदेश में 14 जनवरी से 28 जनवरी तक किया जा रहा है। सावन उत्सव की तरह अब मकर संक्राति से पूरे मध्यप्रदेश में आनंद उत्सव मनाया जा रहा हैं चाड़ा के सरपंच गोविंद बोरकर ने कहा कि लोक-संस्कृति में रची-बसी गतिविधियों का सामुदायिक स्तर पर संचालन जीवन में आनंद का संचार करता है. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण प्रदेश में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बड़े ही सौभाग्य का विषय है की विकासखंड स्तर के आनंद उत्सव का आयोजन करने सौभाग्य हमारे ग्राम पंचायत को मिला है नागरिकों की मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक उन्नति और प्रसन्नता, ग्राम के विकास और खुशहाली के लिए आवश्यक है. आधारभूत आवश्यकताओं व अधोसंरचना की उपलब्धता के साथ आनंद और प्रसन्नता का संचार जीवन को परिपूर्ण बनाने के लिए जरूरी है.अतिथियों ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजन तथा खेल, व्यक्ति की मानसिक-शारीरिक और भावनात्मक सकुशलता बढ़ाने के मुख्य कारक हैं. इसलिए आनंद उत्सव का आयोजन इन्हीं तथ्यों के आधार पर किया जा रहा है. इसके अंतर्गत होने वाली गतिविधियां, भारतीय परम्परा में आनंद की अवधारणा पर केन्द्रित है आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं सहभागिता है।
उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परंपरागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, पिठ्ठू, रस्सा कस्सी, जलेबी दौड़, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर आदि खेल आयोजित किए गए जिसमें जनजातीय महिलाओं, पुरुषों छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भी सहभागिता की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक व स्थानीय स्तर पर तय अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।आनंद उत्सव का आयोजन इस तरह किया गया जिससे गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों जैसे महिला-पुरुष, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग आदि शामिल हो सकें. उत्सव में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला, पुरुषों, दिव्यांगों और बुजुर्गों की विशेष सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उनके अनुकूल गतिविधियों का आयोजन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जनपद पंचायत के द्वारा नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, शील्ड व मेडल से पुरस्कृत किया। इस संपूर्ण आयोजन में जनपद पंचायत बजाग़ के अंतर्गत सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.