नक्सल प्रभावित क्षेत्र पांडीवारा में पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

7

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार नक्सल प्रभावित चौकी पांडीवारा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अनु‌.अधिकारी महोदया नैनपुर थाना प्रभारी महोदय बम्हनी एवं समस्त चौकी पांडीवारा स्टाफ की उपस्थिति में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें नक्सल प्रभावित ग्राम की टीम ग्राम पाडीवारा, सिलवानी, भालीवाड़ा, धनपुरी, अमाही, बारिया, रानटोला की टीमों ने भाग लिया जिसमें ग्राम धनपुरी की टीम विजेता व भालीवाड़ा की टीम उप विजेता रही जिन खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु शील्ड प्रदान किया गया एवं विजेता उपविजेता की टीमों के सभी खिलाड़ियों को अप्पर लोअर जर्सी किट फास्ट्रेक बॉक्स प्रदान किया गया। एवं चौकी पांडीवाड़ा परिसर में सभी टीमों के खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता की बीच की दूरी को खत्म करना। सामुदायिक पुलिसिंग के आयोजन का महत्व इस वजह से है पुलिस और आम लोगों के बीच विश्वास बढ़ाती है इससे अपराधों को रोकने और कम करने में मदद मिलती है सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए पुलिस और आम लोगों के बीच साझेदारी बढ़ती है इससे पुलिस को अपराधों की जानकारी मिलती है और अपराधों को रोकने के लिए बेहतर रणनीतियां बनाई जा सकती हैं

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.