पूजा-घर में रख दें मां लक्ष्मी से जुड़ी ये 1 चीज, अमीर बनने का सपना जल्द होगा पूरा

5

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में एक छोटी सी चीज को रखना काफी शुभ और मंगलकारी माना गया है. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि अगर घर के मंदिर में यह चीज आपने रखी है तो कम समय में ही आप धनवान बन सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से तमाम आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. साथ ही घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर के पूजा घर में मां लक्ष्मी से जुड़ी कौन सी एक चीज रखने पर अमीर बनने का सपना पूरा हो सकता है.

लक्ष्मी को आकर्षित करता है चांदी का सिक्का

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में चांदी का सिक्का रखना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि चांदी का सिक्का मां लक्ष्मी को अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर पूजा घर में चांदी का सिक्का रखा होता है तो धन की देवी मां लक्ष्मी विशेष रूप से अपनी कृपा बरसाती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप चाहें तो तीन सिक्कों को रिबन में बांधकर भी घर के मंदिर में लटका सकते हैं. ऐसा करना भी काफी अच्छा माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है.

पूजा मंदिर में कहां रखें चादी का सिक्का

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर पूजा घर में चांदी का सिक्का रखते हैं तो उसकी दिशा का भी ध्यान रखें. वास्तु नियम के मुताबिक, पूजा मंदिर के पूर्व-उत्तर कोण में चांदी का सिक्का रखना सबसे शुभ और लाभकारी है. चूंकि, यह दिशा धन और समृद्धि से जुड़ी है, इसलिए इस दिशा में चांदी का सिक्का रखना शुभ है.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.