पॉवर स्टेशन में धधकी आग,पावर मशीन जली ,तीन दिन तक 65 गावों की विद्युत आपूर्ति बंद रहने की संभावना…

78

दैनिक रेवांचल टाइम्स- डिंडोरी, शुक्रवार तकरीबन पौने आठ बजे के लगभग बजाग के परडिया डोंगरी स्थित सब स्टेशन में 33 लाइन की 3.15 केवी के पावर ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगते ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा।जिससे सब स्टेसन में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना के समय सब स्टेसन में मौजूद कर्मचारी भी आग की तेज लपटों के कारण स्टेशन परिसर से बाहर की ओर निकल आए। आग लगने की सूचना फोन पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।इसके अलावा आग पर काबू पाने के लिए डिंडोरी से दमकल वाहन भी बुलवाया गया।जो की सूचना देने के दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंच सका।जब तक पावर ट्रांसफार्मर मशीन पूरी तरह जल चुकी थी। और मशीन से आग की लपटे भी निकलना बंद हो चुकी थी।इसके बाद आग बुझाने सब स्टेशन पर स्थित मसीनो पर फायर वाहन से पानी की बौछार की गई जिससे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।घटना के बाद विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री आर के बघेल , जे ई धर्मेंद्र कुथे भी पवार स्टेशन पहुंच गए तथा स्टेशन में आग लग जाने के कारणों की जानकारी ली।आग लग जाने से पावर ट्रांसफार्मर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया जिससे इस सब स्टेशन से सप्लाई की जाने वाले लगभग पन्द्रह ग्राम पंचायतों के पैसठ ग्रामों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।विभाग के अधिकारियों ने बताया की सब स्टेशन में स्थित 3.15 केवी की पवार मशीन में कितने प्रतिसत नुकसान हुआ है जिसके लिए शहडोल एस टी एम से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है जो की मशीन में हुए नुकसान की जांच करेगी।अधिकारियो ने बताया की बजाग टाउन की विद्युत व्यवस्था बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए गाड़ा सरई सब स्टेशन से बजाग सब स्टेशन को 11 केवी की लाइन से कनेक्ट किया जा रहा हैं टेस्टिंग के बाद वेकफीट करके बैकअप सप्लाई लेकर लाइट चालू कर दी जाएगी। पवार मशीन के जल जाने से सब स्टेशन से टाउन के अतिरिक्त चार आऊट फीडरो में जाने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं जिसके कारण नई मशीन के स्थापित होने तक दो से तीन दिन साठ से पैसठ गावों को अंधेरे में रहना पड़ सकता है अधिकारियो ने बताया की नई पावर मशीन को जबलपुर या अन्य स्थान से आने में समय लग सकता है तब तक ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था बहाल कर पाना असम्भव है वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बजाग नगर की विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही हैं
सब स्टेशन की पॉवर ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चौपट हो गई।नगर में विद्युत व्यवस्था बंद हो जाने से शासकीय कार्यालय के कामकाज भी प्रभावित हुए। लाइट पर निर्भर जियो कंपनी का नेटवर्क भी ठप्प रहा और दिनभर आता जाता रहा।जिससे मोबाइल उपभोक्ताओं को परेशानियां उठानी पड़ी। कूलर पंखे बंद हो जाने से गर्मी से लोग दिन भर बेहाल होते रहे। खवर लिखे जाने तक शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

इनका कहना है कि…
आग कैसे लगी यह कह पाना मुस्किल हैं
फिलहाल जांच के लिए शहडोल से टीम को बुलवाया गया है टाउन की लाइट चालू करने के प्रयास किए जा रहे है धर्मेंद्र कुथे जेई

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.