कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया
पुलिस लाईन मैदान मंडला में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मंडला 26 जनवरी 2025
26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व जिला मुख्यालय पुलिस लाईन मैदान मंडला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर (झंडा वंदन), राष्ट्रगान और परेड निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। उन्होंने हर्षफायर, मार्चपास्ट एवं परेड की सलामी ली। समारोह में शामिल सभी दलों ने हर्ष फायर के पश्चात् अपने सधे कदमों से शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। मंच के सामने से गुजरते हुए इन दलों ने राष्ट्रभक्ति, एकता और अनुशासन का संदेश दिया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को इसके बाद सभी दलों के कमांडरों ने अपना परिचय दिया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र सुरक्षा बल, होमगार्ड, एनसीसी, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, पुलिस बैंड मंडला, सीनियर एनसीसी रानी अवंती बाई, स्काऊट मॉन्टफोर्ट स्कूल, रेडक्रॉस सोसायटी, स्काऊट ज्ञानदीप स्कूल, नगर रक्षा समिति के द्वारा परेड की गई। केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बैंड पर सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत गाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (संचार व संकर्म) श्री शैलेष मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक श्री विनय मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम घुघरी आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
देशभक्ति और लोकगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए:-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और लोकगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं के कार्यक्रमों ने उपस्थित जन समुदाय का मनमोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पुलिस लाईन मैदान गूंज उठा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। जिसमें ज्ञानदीप इग्लिश मीडियम स्कूल को प्रथम, महाविद्यालय आदिवासी कन्या छात्रावास मंडला को द्वितीय और निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में प्रस्तुत परेडों में जिला पुलिस बल मंडला को प्रथम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को द्वितीय और विशेष सशस्त्र बल मंडला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एनसीसी में जूनियर डिविजन एक्सीलेंस स्कूल मंडला को प्रथम, रानी अवंती बाई स्कूल मंडला को द्वितीय और मॉन्टफोर्ट स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार से नॉन आर्म्स के तहत सीनियर डिविजन कॉलेज मंडला को प्रथम, पुलिस बैंड मंडला को द्वितीय और वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी को प्रमाण पत्र वितरित किए।
विभागीय झाकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही:-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं पर आधारित झाकियाँ निकाली गई। प्रस्तुत की गई झाकियों में विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में बताया गया। गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस बल मंडला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, वन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला पंचायत म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रेशम विभाग, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, ज्ञानरथ जिला प्रशासन और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा झाकियाँ प्रस्तुत की गई। उक्त झाकियों को उपस्थित समुदाय ने देखा और अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रस्तुत झाकियों में पुलिस विभाग मंडला को प्रथम, उद्यानिकी विभाग मंडला को द्वितीय और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कृत किया।