प्रभारी कलेक्टर ने किया आरसेटी सेन्टर का निरीक्षण
मंडला 25 जनवरी 2025
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने जिले के आरसेटी सेन्टर मण्डला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आरसेटी मंडला में सभी 09 विकासखंड से 35 ग्रामीण युवतियों का 30 दिवसीय आवासीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभांरभ किया। प्रभारी कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ चर्चा की एवं मार्गदर्शन स्वरूप प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार प्रारम्भ करने के लिये बैकों से एवं स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग प्रदान किया जावेंगा। उन्होंने आरसेटी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई प्रशिक्षण के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, ऑन लाइन फ्राड से बचने, साफ्ट स्किल व कम्युटर स्किल का भी प्रशिक्षण दें। इस अवसर पर एनआरएलएम से श्री बीडी भैसारें, जिला परियोजना प्रबंधक, श्री नीलेश दुबे, जिला प्रबंधक कौशल आरसेटी डायरेक्टर श्री राजेश कुमार राय, फेक्लटी श्री राजीव शर्मा, श्री यश मोहन उसराठे, श्री अमित यादव एंव श्री अमित पटेल उपस्थित रहें।