टिकरवारा में मुख्यमंत्री के मंडला आगमन पर पुलिस प्रशासन ने बनाया पार्किंग व्यवस्था…

143

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला दिनांक 16/ 4 /2025 को सामूहिक विवाह सम्मेलन सह लाड़ली बहना हितग्राही कार्यक्रम ,ग्राम टिकरवारा, मंडला में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के आगमन के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था**

1- विशिष्ट अतिथि कार पार्किंग-
विशिष्ट अतिथि कार सभा स्थल के मुख्य द्वार के दाहिने ओर मैदान में पार्क होंगें।

2- कार पार्किंग-
A. गोविंद भवन एवं संत कृपाल आश्रम के सामने स्थित मैदान पार्किंग P-1 मे शासकीय अधिकारियों एवं मंचासीन गणमान्य नागरिकों के वाहन पार्क होंगें।

B. टिकरवारा आंगनवाड़ी केंद्र/ ग्राम पंचायत भवन के सामने- नैनपुर, बम्हनी बंजर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहनों की पार्किंग ग्राम पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र के सामने स्थित खाली मैदान पार्किंग P-5 में पार्क होंगे वहां से जनता पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।

C.टिकरवारा धौरगांव रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ग्राउंड* मंडला की ओर से लिमरूआ, धौरगांव रोड से आने वाले समस्त वाहन पार्किंग स्थल P-2 में पार्क होंगे वहां से जनता पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे ।

3.बस पार्किंग व्यवस्था
हिरदे नगर मेला स्थल

1. मंडला ब्लॉक की ओर से आने वाली बसें एवं वधु पक्ष के वाहन महाराजपुर ,पोंडी तिराहा ,किंगफिशर होटल ,कोर गाँव से हिरदे नगर मेला स्थल पहुंचकर पार्किंग P-3 में पार्क होंगे ।
2. ⁠ बिछिया ब्लॉक से आने वाली बसें एवं वधु पक्ष के वाहन हाईवे से प्रथम ढाबा बायपास होते हुए कोर गाँव से हिरदे नगर मेला स्थल पहुंच कर पार्किंग P-3 में पार्क होंगे ।
3. ⁠ नैनपुर ब्लॉक से आने वाले वाहन बसें एवं वधू पक्ष के वाहन बम्हनी ,महाराजपुर ,पोंडी रेलवे क्रॉसिंग से किंगफिशर होटल से होते हुए कोरगाँव से हिरदे नगर मेला स्थल पहुंचकर पार्किंग P-3 में पार्क होंगे ।

4 डायवर्सन व्यवस्था
a. नांदिया तिराहा -: नैनपुर, सिवनी, बालाघाट जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नांदिया तिराहा से डिठौरी होकर जाएंगे ।
b. नैनपुर (निवारी तिराहा):- मंडला ,जबलपुर रायपुर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन डिठौरी नांदिया तिराहा होते हुए जाएंगे ।

5.नो एंट्री (भारी वाहन)
1) बम्हनी अंजनिया तिराहा- कार्यक्रम के दौरान अंजनिया तिराहा से ठरका- मंडला की ओर कोई भी भारी वाहन कार्यक्रम समाप्ति तक नहीं आएंगे ।
2) नांदिया तिराहा – नांदिया तिराहा से आगे ग्वारा, ठरका एवं टिकरवारा की ओर कोई भी भारी वाहन कार्यक्रम समाप्ति तक नहीं आएंगे ।
3) हृदय नगर – टिकरवारा पुल – आमजन के पैदल आवागमन हेतु पुल के दोनों ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।केवल पैदल आवागमन चालू रहेगा ।

नोट -: आम नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त कार्यक्रम के मद्देनज़र वीआईपी मार्ग में मिलने वाले समस्त मार्गों का उपयोग ना करते हुए परिवर्तित या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

08:02