आदिवासी मंगल भवन घुघरी में महिला एवं बाल विकास विभाग की अहम बैठक,
शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के विकास खंड घुघरी स्थित आदिवासी मंगल भवन में दोपहर 3 बजे महिला एवं बाल विकास परियोजना की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में परियोजना के समस्त सेक्टरों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जहाँ शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी श्री रामकुमार झारिया ,ब्लॉक समन्वयक सुलेखा पटेल एवं सुपरवाइजर रजनी परस्ते, अरुण चोरे व हेमवती लारिया उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को विभागीय कार्यों में गति लाने और शासन की मंशानुसार कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
पोषण और हितग्राही लाभ पर केंद्रित रही चर्चा
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया:
* पोषण जागरूकता: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे पोषण के समस्त महत्वपूर्ण बिंदुओं को जमीनी स्तर पर प्रत्येक हितग्राही को सरल भाषा में समझाएं।
* योजनाओं का क्रियान्वयन: शासन द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी, मातृ वंदना और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचाना सुनिश्चित करें।
बेहतर प्रबंधन: आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन और डेटा एंट्री से संबंधित तकनीकी बारीकियों के बारे में भी समझाइश दी गई।