खेलमय हुआ विकासखण्ड नारायणगंज संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों व शिक्षकों में दिखा उत्साह

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के विकासखण्ड नारायणगंज में खेल गतिविधियों से सराबोर नजर आ रहा है। विकासखण्ड में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। अब तक संकुल केंद्र बबलिया एवं मंगलगंज में प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं, जबकि वर्तमान में संकुल केंद्र बम्हनी (भवाल), मानेगांव एवं माड़ोगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की नवाचारी पहल “मेरा विद्यालय सुंदर विद्यालय” के अंतर्गत विकासखण्ड के लगभग 90 प्रतिशत विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ हुई हैं, जिससे विद्यार्थियों के लिए शिक्षानुकूल वातावरण तैयार हुआ है। वर्षों बाद आयोजित हो रही संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं ने विकासखण्ड के शैक्षणिक माहौल को पूरी तरह खेलमय और उल्लासपूर्ण बना दिया है। इन आयोजनों के माध्यम से दूरस्थ अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तावित संकल्पों एवं शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष अविनाश शर्मा के आग्रह पर शिक्षा स्थाई समिति नारायणगंज की बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत संकुल प्राचार्यों के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो रहा है। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान क्षेत्रीय विधायक चैन सिंह वरकड़े, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र वरकड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष आशाराम भारतीया, उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा सहित जनपद सदस्य, सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नारायणगंज को केंद्र सरकार की आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जिसमें 11 इंडिकेटर्स निर्धारित किए गए हैं। इन लक्ष्यों की पूर्ति पर विकासखण्ड को तीन करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि ये खेलकूद प्रतियोगिताएं इन इंडिकेटर्स की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
कार्यक्रम के समापन पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने दोहराया कि शिक्षा विभाग विकासखण्ड नारायणगंज को अग्रणी और आकांक्षी विकासखण्ड बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।