सांदीपनि विद्यालय चाबी में निःशुल्क सायकिल वितरण
रेवांचल टाइम्स – मंडला, मध्यप्रदेश शासन की निःशुल्क सायकिल योजना के अंतर्गत सांदीपनि विद्यालय चाबी में पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क सायकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री गतसिंग भवेदी, शमशाद खान, धर्म परते, ग्राम पंचायत चाबी के प्रतिनिधि एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री जे. एस. धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के कुल 116 विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं, जिनमें 69 छात्र एवं 47 छात्राएं शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति एवं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना तथा उन्हें शिक्षा से जोड़कर रखना है छात्रों के द्वारा साइकिल पाकर के उनके चेहरे में मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है छात्राओं द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण में जो साइकिल हमें प्राप्त हुई है उसे हम विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होकर अपना अध्ययन कार्य करेंगे।
जनपद अध्यक्ष गत सिंह भवेदी ने विद्यार्थियों से मन लगाकर अध्ययन करने, समय का सदुपयोग करने एवं प्राप्त सुविधाओं का सही उपयोग का आव्हान किया।