मोहगांव अस्पताल का कायाकल्प योजना के तहत किया गया पियर असेसमेंट
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड मोहगांव में कायाकल्प योजना के तहत मोहगांव अस्पताल में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों के लिए अररिया स्वास्थ्य समिति की टीम ने पियर एसेसमेंट किया।
टीम ने सफाई व्यवस्था की सराहना की
मोहगांव अस्पताल में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेशानुसार दो सदसीय टीम में अररिया स्वास्थ्य समिति के डॉ .राजेंद्र डेहारिया व नर्सिंग ऑफिसर प्रिया सिंग बघेल के द्वारा शनिवार को पियर एसेसमेंट किया गया। इस दौरान, स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, और अस्पताल के समग्र रख-रखाव का गहन निरीक्षण किया गया। पियर एसेसमेंट टीम ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए और बेहतर कार्य करने की सलाह दी। डॉ .राजेंद्र डेहारिया ने बताया की इस असेसमेंट का उद्देश्य अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, साफ-सफाई, मरीजों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित करना था। कायाकल्प योजना, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ, सुरक्षित और उच्च मानकों के अनुरूप बनाना है। योजना के तहत पहले चरण में इंटरनल एसेसमेंट, दूसरे चरण में पियर एसेसमेंट और तीसरे चरण में राज्य स्तरीय टीम द्वारा एसेसमेंट किया जाता है।