सड़क पर घूम रहे आवारा पशुधन से आम लोग हो रहे चोटिल

स्थानीय प्रशासन देखकर भी कर रहा अनदेखी.. कलेक्टर के आदेश की हो रही अनदेखी

51

 

रेवांचल टाइम्स मंडला- जिला कलेक्टर मंडला के आदेशानुसार सड़क पर घूम रहे आवारा पशुधन को लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आदेश दिया है कि सड़क पर किसी भी तरह से गाय बैल न हों जो जो पशुधन मालिक जिनकी गाय बैल सड़क पर घूमते मिलते हैं उन पर पहली बार में 500का जुर्माना दूसरी बार में 2000का जुर्माना और तीसरी बार में 5000के जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गये हैं लेकिन आज दिनांक तक तहसील मुख्यालय घुघरी में किसी भी प्रकार से कलेक्टर के आदेश का पालन न किया जाकर साफ तौर पर आदेश की अवहेलना तहसील मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी करते नजर आ रहे हैं..आज भी सड़कों पर रात्रिकालीन समय में गाय बैल सड़क पर ही घूमते नजर आते हैं और बस स्टैंड घुघरी में और पूरी सड़क पर जहां भी हों आवारा पशुधन खड़े नजर आ जाते हैं जिससे आम राहगीरों को अच्छी खासी समस्या के साथ दुर्घटना का भी सामना करना पड़ता है..
और लोग चोटिल होकर कहीं घर तो कहीं अस्पताल जाने को मजबूर नजर आते हैं लेकिन पशुधन मालिक आज भी बेखौफ होकर गाय बैलों को सड़क में खुले छोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इनका कहना है..
मैं आज घुघरी बाजार करने आया था लेकिन बाजार में सामान खरीदी में देरी हो गई तो त्यागी चौराहे में एक गाय से अंधेरे की वजह से टकरा गया..और गिर गया थोड़ी चोट आई लेकिन गाय बैल पालने वाले घर में क्यों नहीं रखते गाय बैल..
समझ नहीं आता..
रामदीन परते
ऐरी घुघरी मंडला

मैं मोहगांव गया था कुछ काम से लेकिन आने में देरी हो गई और लौटते समय घुघरी बस स्टैंड में अनेक गाय बैल जो बस स्टैंड बन रहा है वहीं खड़े रहते हैं तो एक दम से दो बैल लडते हुए सामने आ गये जिनसे मैं टकरा गया और गिरते गिरते बचा हूं..
लेकिन पशुधन मालिक बिल्कुल ध्यान नहीं देते..
श्यामले प्रसाद मार्को
पाटन घुघरी मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.