बीजाडांडी को मिले पहली बार गजब का अफसर…

231

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के बीजाडांडी सौभाग्यशाली है ! जिसे अरसे बाद ऐसे प्रशासनिक अफसर मिले है !जिनकी कार्यशैली अपने आप मिशाल है !पशु चिकित्सालय डॉक्टर मनोज पाठक दबंग और पारदर्शी प्रशासन वाले अफसर है !जिनका काम सर चढ़ बोल रहा है! अफसर मनोज पाठक जब से पशु चिकित्सालय की कमान संभाले है !तभी से खतरनाक एक्शन मूड पर है !यह इतने गंभीर अफसर है !समय -समय पर बैठक ले कर्चारियों की खिंचाई करते रहते है ! जिसमे सरकारी एवं पशु मालिकों के प्रति कोताही बर्दाश्त न बरती जाये!कलेक्टर के आदेश पर डॉक्टर ने बीजाडांडी में हड़कम मचा दी माइक के माध्यम से सभी पशु-मालिक चेतावनी दी. यदि राष्ट्रीय राज मार्ग में आपके पशु मिले तो कठोर कार्यवाही होगी ! कड़क मिजाज अधिकारी का असर भी देखने को मिलने लगा है दिन पर आवारा जानवर देखने को नहीं मिल रहे डॉक्टर से दूरभाष के माध्यम से पूछा गया तो बताये रात में बैठने की शिकायत मिली है !उसमे भी एक्शन लिया जायेगा

डॉक्टर के तेजर्राट कार्य ने जिला सदस्य का दिल जीता

वही जिला सदस्य पुष्पा मरकाम स्वयं बताई बहुत अच्छा अधिकारी है मेरे को जनता से जानकारी मिल रही है !बहुत अच्छा कार्य कर रहे पशुओ को टैग लगाने स्वयं जाते है पशु मालिकों एक फोन पर स्वयं चले जाते ऐसे अधिकारी पहली बार देखि हूँ जिला में शिकायत को लेकर जब घुघरी उदयपुर के ग्रामीणों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया सर जी आते रहते है टीका-करण वह खुद करवाए है कभी 12 बजे आ जाये कभी शाम को आ जाये फोन बस कर दो आते ही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.