खाद्य सुरक्षा हितग्राहियों के लिए ईकेवाईसी अभियान 4 मार्च तक
मंडला 11 फरवरी 2025
खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत सम्मिलित 9 लाख 37 हजार 128 में से 7 लाख 37 हजार 572 हितग्राहियों के ईकेवाएसी किये जा चुके हैं। 1 लाख 99 हजार 556 हितग्राहियों के ईकेवाएसी किया जाना शेष है। उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस पर पात्र हितग्राहियों के ईकेवाएसी करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ईकेवाएसी हेतु शेष 1 लाख 99 हजार 556 हितग्राहियों की ईकेवासी 4 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाकर किया जा रहा है, शेष सभी पात्र हितग्राही जिनकी ईकेवाएसी पीओएस मशीन में नहीं हुई है, उन्हें विक्रेता के माध्यम से ईकेवाएसी समय-सीमा में कराया जाना आवश्यक है।
