कुलसचिव हटाओ धरना क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी , विश्वविद्यालय आये लोकसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जबलपुर
24 सितम्बर, 2024.
रेवांचल टाईम्स | रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की समयमान वेतनमान और श्रमसाध्य भत्ते का भुगतान, एरियर का भुगतान, महिला कर्मचारियों हेतु कॉमन रूम उपलब्ध कराने जैसी चिरलंबित एक दर्जन से अधिक जायज मांगों और विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में उतरे शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष बंशबहोर पटेल द्वारा संयुक्त सचिव रजनीश पाण्डेय का तिलक लगाकर और माल्यार्पण द्वारा स्वागत कर आज अनशन पर बिठाया। इस अवसर पर कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं और जब तक सभी मांगों की पूर्ति नहीं की जाती कर्मचारी संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय आये जबलपुर लोकसभा के सांसद श्री आशीष दुबे को कर्मचारी संघ द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और प्रभारी कुलसचिव को हटाने संबंधी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिस पर सांसद जी ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटैल और महासचिव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि परिसर परिसर स्थित शासकीय आवासों की हालत अत्यंत जीर्ण-शीर्ण है, जिनमें कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है, फिर भी कुलसचिव दीपेश मिश्रा द्वारा बिना भौतिक परीक्षण किये किस आधार पर 6 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया है, इसकी उच्च स्तरीय जाँच स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जाय। कुलसचिव की दमनात्मक नीति को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इस अवसर पर संघ के प्रेम प्रकाश पुरोहित, डॉ० संजय तिवारी, पंकजपाणि पाण्डेय, राज कुमार तिवारी, विक्रम उइके, जमना मिश्रा, सौरभ सोनी, इन्द्रनारायण केशकर, प्रवीण दुबे, राम सिंह, सतेन्द्र मिश्रा, रामशिरोमणी शर्मा सहित अनेक कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।