खम्हेरा में आकाशीय बिजली गिरी,तीन भैसो की मौत

73

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मंगलवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली और बादलो की गरज तथा बिजली की चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गया ,दोपहर को शुरू हुई बारिश रुक रुक कर देर साम तक होती रही।इसी दरमियान मुख्यालय से तेरह किमी की दूरी पर बसे वनग्राम खम्हेरा में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला,बिजली की चपेट में आने से तीन भैसो की जान चली गई।जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र के वनग्राम खम्हेरा के दादरटोला में रहने वाले नंदलाल पिता गोरेलाल धुर्वे की तीन नग पालतू भैंस दोपहर लगभग तीन बजे के घर के आसपास ही चर रही थी।तभी अकस्मात बिजली गिरी और मवेशी उसकी चपेट में आ गए।मौके पर ही तीनों मवेशियों की मौत हो गई। जिससे मवेशी मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है मेहनत मजदूरी कर गरीबी से जीवन यापन करने वाले पशु पालक ने शासन से कार्यवाही कर उचित मुआवजे की मांग की है गौरतलब है की वनांचल क्षेत्रों में किसान मजदूर वर्ग के लोगो के जीवन निर्वाहन में कृषि कार्य हेतु पालतू मवेशियों का बहुत बडी भूमिका होती है ऐसे में पालतू मवेशीओ का अचानक काल कवलित हो जाना इनके लिए बहुत बड़ी हानि से कम नही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.