टीबी मुक्त विकासखण्ड निःक्षय नारायणगंज अभियान का शुभारम्भ..

23

रेवांचल टाईम्स – मंडला, टीबी मुक्त विकासखण्ड हेतु निःक्षय ब्लॉक नारायणगंज अभियान हेतु गतिविधियों का आयोजन..

दैनिक रेवांचल टाइम्स/मंडला राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति सम्पतिया उइके के द्वारा योजना भवन मण्डला में टीबी मुक्त विकासखण्ड हेतु निःक्षय नारायणगंज अभियान का शुभारम्भ किया गया है। उक्त अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड नारायणगंज को आगामी 6 माह में टीबी मुक्त किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणगंज के द्वारा इसके लिए 21 सितंबर 2024 को उपयंत्री, सचिवों एवं रोजगार सहायकों और 23 सितंबर 2024 को समस्त ब्लॉक नारायणगंज अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों हेतु एक्टिव केस फाईडिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागार नारायणगंज में सम्पन्न किया गया। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को टीबी मुक्त किये जाने के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ जैसे टीबी बीमारी के लक्षण/जांच/उपचार/एसीएफ के संबंध में जानकारी दी गई। 2 अक्टूबर 2024 से 6 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में टीबी मुक्त की शपथ लेने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी 26 सितंबर 2024 को आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 27 सितंबर 2024 को अध्यापकों, 30 सितंबर 2024 को स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू तथा 7 अक्टूबर 2024 को समस्त आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त अभियान के तहत् 25 सितंबर 2024 से प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ जैसे नारे लेखन, प्रभात फैरी, नुक्कड़ नाटक, चौपाल इत्यादि का क्रियान्वयन किया जावेगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.