अंबेडकर जयंती पर RSS ने आयोजित की गोष्ठी, बाबा साहेब के विचारों पर हुआ मंथन….
रेवांचल टाईम्स – मंडला भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने सोमवार को समर्पण भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों, जीवन संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना था।
गोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के शरद मेश्राम अध्यक्ष, जिला संघ चालक हीरानंद चन्द्रवंशी मुख्य वक्ता और बुद्धिष्ट सोसाइटी मंडला एवं अजाक्स संघ के अध्यक्ष राजेश मंडाले विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हीरानंद चन्द्रवंशी ने कहा, “बाबा साहेब का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। उन्होंने संविधान निर्माण के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा।” शरद मेश्राम ने कहा, “समानता, न्याय और बंधुत्व के मूल्य बाबा साहेब की दूरदृष्टि का परिणाम हैं। हमें उनके विचारों को अपनाकर समाज में बदलाव लाना होगा।” राजेश मंडाले ने उनके बौद्ध धर्म अपनाने के निर्णय और आत्म-सम्मान के मार्ग पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख दीपचंद नंदा ने किया और सहयोगियों का आभार जताया। समापन शांति मंत्र के साथ हुआ। गोष्ठी में संघ के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
