गेहूं तौल प्रभारी की अनियमिताओं को लेकर अधिकारियों ने लगाई क्लास..
ककैया खरीदी प्रभारी की अनियमिताओं को लेकर दी गई चेतावनी....
रेवांचल टाइम्स मंडला/ पूरे मध्य प्रदेश में राज्य सरकार किसानों के गेहूं उपार्जन खरीदी को लेकर एक ओर जहां प्रतिबद्ध हे वही आए दिन उपार्जन केंद्रों में खरीदी प्रभारियों की अनियमिताओं को लेकर शिकवा शिकायत होती रहती हैं। अक्सर देखा जाता हे कि उपार्जन केंद्रों में सरकारी नियमों के विपरीत खरीदी प्रभारी किसानों से अधिक माल की तुलाई ली जाती हैं। और सरकारी नियम को ठेंगा दिखाते हुए अधिक गेहूं का तौल लिया जाता हैं। इस स्थिति में भोला भाला किसान आखिर कहां जाए और अपनी बात किससे रखें और किसके सामने रखें यही सोच कर शांत रह जाता हे। और सरकारी नियम के विपरीत अधिक गेहूं की तौल देने को मजबूर हो जाता हे। ऐसी ही शिकायतों को लेकर जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जी ने सभी विभागों और विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया हे कि आप सभी समय समय औचक निरीक्षण कर जिलों के सभी उपार्जन केंद्रों में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाएं और किसानों की समस्यायों से रूबरू होकर जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं का समाधान करें।
जिसको लेकर आज दिन मंगलवार को जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग अधिकारी श्री हेमंत वर्मा जी डीएमओ मार्कफीड श्री रामस्वरूप तिवारी जी ओर नागरिक आपूर्ति निगम विभाग से श्री छोटेलाल पांडे जी ने औचक निरीक्षण करते हुए सिलगी ओर ककैया उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया और उपार्जन केंद्रों में किसानों की समस्याओं को जाना साथ ही किसानों से रूबरू होकर किसानों से बात कर किसानों को तौल से अधिक गेहूं न देने की समझाइश दी। गेहूं खरीदी के समय ओचक निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारियों के द्वारा उपार्जन केंद्र ककैया में कांटे पर गेहूं से भरी कुछ बोरियों का फिर से तौल करवाया गया जिसमें कुछ एक बोरियां में अनियमितताएं पाई गई जिस बात को लेकर उपार्जन केंद्र ककैया खरीदी प्रभारी संजय तिवारी को किसानों से सरकार द्वारा 50 किलो 580 ग्राम से अधिक तौल न करने की समझाइश देते हुए फटकार लगाई। साथ ही समझाइश देते हुए कहा कि यदि किसानों के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत दोबारा मिलती हे या तौल से अधिक गेहूं खरीदी की जाती हे तो आगामी कार्यवाही को लेकर तैयार रहना। साथ ही समझाइश देते हुए सख्त निर्देश भी दिया गया की गेहूं चमक विहीन मिट्टी मिला हुआ न हो।
इनका कहना हैं….
जिला कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार पूरे जिले में हमारे द्वारा निरंतर उपार्जन केंद्रों का दौरा कर तौल से संबंधित ओर अन्य समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है जिससे कि जिले के भोले- भाले किसानों से अधिक तौल न लिया जाए साथ ही किसानों को हमारे द्वारा समझाइश भी दी जा रही हैं और केंद्र प्रभारियों को समझाइश भी दिया जा रहा हैं।
हेमंत वर्मा
जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग बोर्ड
जिला मंडला
