बेवजह अंधे नहीं हैं, मजबूरी में आंखों पर पट्टी है” — जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के खिलाफ मण्डला में अनोखा धरना

43

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जनपद पंचायत मण्डला के सदस्य हारेंद्र मसराम 16 अप्रैल को रेवांचल पार्क स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय अनोखा धरना प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध का मुख्य कारण ग्राम टिकरवारा में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और प्रशासन द्वारा सामान्य बैठक आयोजित न किया जाना है।

वही धरना प्रदर्शन सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक चलेगा, जिसमें हारेंद्र मसराम आंखों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएंगे। जनप्रतिनिधि ने प्रशासन को लिखित सूचना देकर अनुमति भी मांगी है।

वही उनका कहना है कि विवाह आयोजन की तैयारियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय नहीं ली गई, और बैठक की मांग के बावजूद उसे अनसुना कर दिया गया। भोजन व टेंट जैसी जरूरी सामग्री की निविदाएं भी स्वीकृत नहीं की गईं, जिससे नाराज होकर यह कदम उठाया गया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:42