थाना कोतवाली पुलिस ने 34(2) के प्रकरणों में जनवरी से अब तक 750 लीटर से भी अधिक के अंग्रेजी व देशी शराब व परिवहन में प्रयुक्त वाहनों किया गया जब्त

51

 

थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 153 लीटर अंग्रेजी, देशी शराब व एक काले रंग की इनोवा कार जब्त

थाना कोतवाली पुलिस की अंग्रेजी शराब के परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, एक्साईज एक्ट की धारा 34(2) में 153 लीटर शराब व परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त

7.75 लाख का मसरूका जब्त, कार से 17 पेटियों में रखी 153 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब एवं एक काले रंग की ईनोवा कार जब्त

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं वर्ष में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही में 750 लीटर से भी अधिक के अंग्रेजी व देशी शराब के साथ-साथ परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया।

इसी तारतम्य में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते करते हुए कार में 17 पेटियों में रखी लगभग 153 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब तथा ईनोवा वाहन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

दिनांक 13 अप्रैल 2025 की रात थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली सोमी सरदार निवासी नैनपुर काले रंग की इनोवा कार जिसका नम्बर प्लेट MP20T6013 हैं, अत्यधिक मात्रा में शराब लेकर आ रहा हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान द्वारा टीम को रैड कार्यवाही हेतु लगाया गया। थाना कोतवाली टीम को देर रात उक्त वाहन को आमानाला, मंडला में ट्रेप करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उक्त इनोवा कार में 08 नग खड्डे की पेटी अंग्रेजी जीनियस कम्पनी की 72 लीटर, 04 नग खड्डे की पेटी अंग्रेजी गोवा कम्पनी 36 लीटर एवं 05 नग खड्डे की पेटी में देशी प्लेन मदीरा की 45 लीटर इस प्रकार 17 पेटियों में कुल 153 लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत 77 हजार 500 रूपये व शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन काले रंग की इनोवा कार MP20T6013 जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख है जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गयी जिसमें सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रआर.पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित, रमेश, सुन्दर, रामचंद्र, दिपांशु, दीपक बोहने शामिल रहें, उक्त कार्यवाही में सायबर सेल से आरक्षक सूर्यचंद बघेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:53