अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से बुझा घर का चिराग
रेवांचल टाईम्स – अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही से एक नौ माह का बच्चा करण बर्मन ने टीकाकरण के कुछ ही मिनटों में प्राण त्याग दिए
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुप्रतीक्षित जिला सिहोरा जो कि एक दसक से ज्यादा समय से जिला का दर्जा पाने की आस लगाए बैठा है,उसी सिहोरा शहर में नागरिकों की सुविधा के अभाव के कारण एक सर्व सुविधायुक्त योग्य डाक्टर व नर्स स्टाफ के अभाव में बच्चों के टीकाकरण जैसी महत्वपूर्ण जवाबदारी में लापरवाही के कारण एक नौ माह का बच्चा करण बर्मन ने टीकाकरण के कुछ ही मिनटों में प्राण त्याग दिए, परिजनों ने जब सिहोरा अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुनील लटियार से टीकाकरण के कारण बच्चे की मृत्यु होने की शिकायत की तो डॉक्टर लटियार द्वारा बड़े ही बेबाक और सहजता से बच्चे को पहले से ही बीमार होना बता कर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है, मगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण जिस घर का चिराग बुझा हो वो भला कैसे चुप बैठता, मृतक करण बर्मन की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर हंगामा मचा दिया और इंजेक्शन लगाने वाली ए एन एम पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा ग़लत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मृत्यु हुई है, हंगामे को भांपते हुए ए एन एम मौके से भाग गई, उपस्थित प्रदर्शन कारियों ने कहा कि नर्स का मौके से भागना नर्स की लापरवाही को स्पष्ट करता है,ऐसी दुष्ट जानलेवा साबित हो रही नर्स के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल सेवा मुक्त कर जेल भेजा जाना चाहिए, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सिहोरा नायब तहसीलदार और सिहोरा पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाते हुए शांत कराया और बच्चे की पंचनामा कार्यवाही कर शव को फोरेंसिक जांच हेतु जबलपुर रेफर किया गया,