जीवन को सार्थक बनाएं : गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला भीषण गर्मी को देखते हुए अपनी छत के ऊपर एक पात्र रखें जिसमें प्रतिदिन पानी भरे और प्रयास हो की यह पात्र छांव में हो ताकि पंक्षी आकर बैठे और पानी पिए वैसे ही अपने घर के सामने एक बड़ा पात्र रखें या अगर हो सके तो गौ कुंड बना ले जिसमें पानी भरकर प्रतिदिन मुख जीव की सेवा हो सके माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के माध्यम से लगातार यह तीसरा साल है जिसमें बम्हनी बंजर के माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया जी के द्वारा गो कुंड का निर्माण करके निशुल्क वितरण किया जा रहा है गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि अगर आप चाहे तो बम्हनी बंजर से यह कुंड प्राप्त कर सकते हैं और अगर आप लाने की स्थिति में नहीं है तो अपने घर के सामने एक कुंड बनवा ले उसमें पानी भरे ताकि मूक जीवों को भीषण गर्मी में राहत मिल सकी यही जीवन का सार है यही सबसे बड़ा पुण्य है
