कलेक्टर ने किया पीएम जनमन आवास का निरीक्षण
मंडला 20 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रविवार को बिछिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत उमरवाड़ा के मवाला में प्रधानमंत्री जनमन आवास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शेष बचे आवासों को समय सीमा में पूर्ण कराते हुए गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अमरसिंह के पूर्ण हो चुके आवास का भी अवलोकन करते हुए गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्री का उपयोग करने पर प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।