प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 हेतु आवेदन आमंत्रित
मंडला 20 जनवरी 2025
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 प्रारंभ हो चुकी है। निकाय क्षेत्र के पात्र हितग्राही ऑनलाईन लिंक https//pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PMAY_SURVEY/EligiblityCheck.aspx एवं क्यूआर कोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु बीएलसी घटक, एएचपी घटक (भूमिहीन एवं किराएदार हेतु) और आईएमएस आवश्यक है। पूर्व में जिन आवेदकों के आवेदन निकाय में जमा है उन्हें भी ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नगरपालिका परिषद मंडला के प्रधानमंत्री शाखा में आकर संपर्क करें।