जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण करें – प्रभारी कलेक्टर
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
मंडला 20 जनवरी 2025
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि जनकल्याण अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण करें। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों की पोर्टल पर एंट्री करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, श्री आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने 100 दिवसीय निःक्षय शिविर की समीक्षा करते हुए कहा कि रोगियों को चिन्हित करते हुए स्क्रीनिंग जांच के बाद उचित उपचार करें। विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर फोकस करें। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। केन्द्रीय विद्यालय में रोड निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने मिशन नेत्र ज्योति की प्रगति, उपार्जन, उर्वरक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, टीएल के प्रकरण, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।