थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 169 लीटर अंग्रेजी, देशी शराब व पिकअप वाहन जब्त

9

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला थाना कोतवाली पुलिस की अंग्रेजी शराब के परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, एक्साईज एक्ट की धारा 34(2) में 169 लीटर शराब व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त

पिकअप वाहन पर 18 पेटियों में रखी 169 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब एवं पिकअप वाहन जब्त

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते करते हुए 18 पेटियों में भरी लगभग 169 लीटर अंग्रेजी शराब व देशी शराब तथा पिकअप वाहन जब्त कर एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

घटना का विवरण:- आज दिनांक को दोपहर में थाना कोतवाली पुलिस को बिनेका रोड़ धनश्री ट्रेडर्स के सामने एक बिना नंबर के छोटा हाथी में काफी मात्रा में शराब होने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बिनेका रोड धनश्री ट्रेडर्स र्व के सामने पहुंच उक्त प्राप्त सुचना के आधार पर छोटा हाथी में बैठे हुए व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम मनमोहन झारिया पिता रामविलास झारिया उम्र 29 साल निवासी ग्राम सालीवाड़ा थाना नैनपुर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। पिकअप वाहन में पैरा की बोरियो के नीचे देशी एवं विदेशी शराब रखी मिली जिसमें अंग्रेजी जिनियस कम्पनी की 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 150 पाव, अंग्रेजी ओल्डमंग कम्पनी की शराब 02 पेटी 96 पाव, अंग्रेजी हंटर बीयर केन की 03 पेटी कुल 48 केन, अंग्रेजी मैकडाल विस्की शराब की 02 पेटी 96 पाव व देशी मदीरा प्लेन शराब की 08 पेटी कुल 18 पेटियों में 169 लीटर 56 एमएल शराब मिला। आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रहीं। आरोपी के कब्जे से कुल 18 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 2160 रूपये एवं एक टाटा कम्पनी का छोटा हाथी बिना नम्बर का जिसका चेचिस न MAT559034RUF32564 जिसकी अनुमानित कीमत 05 लाख का विधिवत् जब्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गयी जिसमें सहायक उप निरीक्षक भूनेश्वर वामनकर , प्रधान आरक्षक पूरन ईडपांचे, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, रमेश सिंगरौरे, रामचंद्र कुर्वेती एवं दीपक बोहने शामिल रहें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.