जनपद मुख्यालय मवई में महिला किसान क्रेडिट कार्ड एवं फसल बीमा योजना का कैंप

19

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खण्ड मवई की जनपद में लगाया गया कैंप इस कैंप में 15 गांव से आए हुए महिला किसान एवं पुरुष किसानों का केसीसी खाता खुलवाया गया एवं फसल बीमा कराया गया आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता समिति बैंक के प्रबंधक सपूत दास मोगरे के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कैंप में बैंक प्रबंधक के द्वारा क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में किसानों को बताया गया कि इससे आप क्या-क्या फायदे ले सकते हैं एवं फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि हमारा क्षेत्र असंचित है अगर आप फसल बीमा करते हैं और अच्छा उत्पादन नहीं मिलता है, फसल को नुकसान होता है तो इसमें आपको शासन के नियम अनुसार फसल की बीमा का लाभ मिल सकता है ।
वही आज इस कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक शुभम झा के द्वारा उद्योगिनी संस्था के कार्यों के बारे में कैंप का आयोजन क्यों किया गया है इसके बारे में बताया गया आज के इस कैंप का आयोजन महिंद्रा कोटक परियोजना के अंतर्गत किया गया था जिसमें लगभग 15 गांव से आए हुए महिला एवं पुरुष किसानों की उपस्थिति रही जिसमें से आज कैंप में 45 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया कार्यक्रम के अंत में बैंक प्रबंधक सपूत दास मोगरे के द्वारा संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि संस्था ऐसे किसानों को गांव से लेकर आ रही है जिनका अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना था जिस पर बैंक उनका हर संभव सहयोग करेगी एवं सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड फसल बीमा कराया जाएगा कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ का सहयोग रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.