लोहा सप्लाई के नाम पर 1.34 लाख की ठगी, डॉक्टर ने दर्ज कराई FIR

185

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले के मटेरियल सप्लायर ने बिलहरी निवासी डॉ. अमित सुलखिया को मंडला निवासी अनुपम ज्योतिषी पिता अरविंद ज्योतिषी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। जहाँ पर डॉ. अमित सुलखिया ने थाना गोराबाजार जबलपुर में की शिकायत में बताया कि उन्होंने मकान निर्माण के लिए अनुपम से लोहा खरीदने हेतु 1 मई 2023 से 4 जून 2023 के बीच कुल 1,34,000 रुपये ऑनलाइन भुगतान यूपीआई से भुगतान किया।


वही ठेकेदार अनुपम ज्योतिषी, जो कि ईंट, रेत, गिट्टी एवं लोहा सप्लाई का व्यापार करता है, लोहा के नाम पर रकम लेने के बावजूद न तो लोहा सप्लाई किया और न ही पैसे लौटाए। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि आरोपी से उनका परिचय उनके मित्र मयंक के माध्यम से हुआ था, जिसने आरोपी को विश्वसनीय ठेकेदार बताया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, अनुपम लगातार टालमटोल करता रहा और अब वह दूरी बनने के साथ साथ फोन तक उठाना बंद कर दिया है। जिससे स्पष्ट होता है कि आरोपी की नीयत शुरू से ही धोखाधड़ी की थी।
डॉ ने थाना गोराबाजार पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक न्यास भंग) व 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही डॉ. अमित सुलखिया ने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे या तो उन्हें लोहा उपलब्ध कराया जाए या उनकी रकम वापस दिलाई जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:42