शासकीय प्राथमिक शाला लफ़रा से सेवा निवृत हुए शिक्षक अशोक हरदहा…

32


रेवांचल टाईम्स – मंडला ज़िले के ग्राम लफ़रा में पदस्त अशोक हरदहा 30जून को अर्ध वार्षिक आयु पूर्ण कर 30जून को शासकीय प्राथमिक विद्यालय लफरा से सेवा निवृत्त होने पर सेवानिवृत्त सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से शुभ फैमली रेस्टोरेंट एण्ड सेलीब्रेशन बम्हनी बंजर में मनाया गया। जिसमें हरदहा महासभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार हरदहा, संरक्षक गणेश हरदहा, संरक्षक गोपाल हरदहा, मुकेश हरदहा, लल्ला हरदहा ,सुरेन्द्र हरदहा सुनील हरदहा,राजेश हरदहा द्वारा श्री फल, शाल , प्रतीक चिन्ह पुष्प गुच्छ , पुष्प माला एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से लफरा ग्राम से केशव पुष्पकार समाज सेवी, संजय तिवारी भुवनेश्वर केवट पत्रकार, पूर्व सरपंच तुलसीदास मरावी, उप सरपंच हरिश्चन्द्र चन्द्रौल, सचिव भजन साहू,शारदा श्रीवास , सेवानिवृत्त शिक्षक रामाश्रेय चन्द्रौल, प्रतिभान चन्द्रौल, प्रतिभा पटेल, वैशाली पटेल शिक्षक गण, पूर्व बीआरसी एम. एस. चौहान, सुनील सोनी,अरविंद सोनी, कृष्णा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।*

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.