पीएम श्री हायर सेकंडरी विद्यालय सालीवाडा में कैरियर मेले का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर शासन के निर्देश अनुसार लोक शिक्षण संस्थान में समस्त शिक्षा अभियान के अंतर्गत करियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु पीएम श्री हायर सेकंडरी विद्यालय सालीवाडा में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसका निर्देशन एवं संचालन मंडला कलेक्टर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एस मेश्राम के निर्देश अनुसार मेले में कक्षा दसवीं विद्यार्थियों को विषय चयन एवं 12वीं के विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन के विभिन्न अवसरों की जानकारी मेले के माध्यम से दी जा रही है। हायर सेकेंडरी स्कूल सालीवाडा में मुख्य अतिथि के रूप में विकाश गोविंद सिंह सोलंकी ने अपनी सफलता का राज बच्चों के साथ साझा किया एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कैसे की जाए एवं 12वीं के बाद रोजगार मूलक पाठ्यक्रमों के विभिन्न अवसरों की जानकारी विस्तार से दी गई। डिफेंस के क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में पुलिस विभाग से जी के द्वारा पुलिस सेना, पैरामिलिट्री फोर्स, होमगार्ड में जाने के अवसर एवं तैयारी कैसे की जाती है, इसके बारे में छात्रों के प्रश्नों को उत्तर देते हुए समझाया गया। आयुष चिकित्सक कन्हैया लाल धुर्वे के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों एवं शासन की योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। व्यवसाय शिक्षा के क्षेत्र में हिमानी पांडले के द्वारा व्यवसाय शिक्षा का महत्व एवं विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। निशांत तिवारी के द्वारा यूनिसेफ प्रायोजित निशुल्क पाठ्यक्रम एवं विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्रों को दी गई। पीएम श्री सालीवाडा की प्राचार्या महोदया कौशल्या नेटी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। स्टॉल लगाकर विभिन्न शिक्षकों ने कला विज्ञान , वाणिज्य, ब्यूटी के क्षेत्र में करियर के उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी। जिला नोडल अधिकारी करियर काउंसलिंग सत्यजीत सिंह ने मनोचिकित्सा एवं मनोविज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रमों में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।