जिला प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन

6

 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जिला प्रशासन के कल्याणकारी कार्यों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभागीय प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, आजीविका मिशन एवं वन विभाग की प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित निःक्षय अभियान, मिशन नेत्र ज्योति अभियान एवं सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन अभियान के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने शासकीय एकीकृत हाईस्कूल पटपरा रैयत के पांच विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिल का वितरण किया।

 

ज्ञानरथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जिला प्रशासन की अभिनव पहल ज्ञानरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि ज्ञानरथ एक चलित पुस्तकालय है जिसे जिले के प्रत्येक विकासखंडों की सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचाया जाएगा। ज्ञानरथ के माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा, जीवन मूल्यों पर आधारित पुस्तकों सहित अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का लाभ मिल सकेगा, जिससे युवाओं को भविष्य के लिए एक सही दिशा प्राप्त हो सकेगी।

 

हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण

 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने निःक्षय अभियान, मिशन नेत्र ज्योति अभियान, सिकल सेल एनीमिया कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, पशु पालन किसान क्रेडिट कार्ड, मेधावी छात्रों को हितलाभ वितरण किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.