राज्यपाल श्री पटेल ने किया बैगा परिवार के साथ भोजन
मंडला 1 फरवरी 2025
ग्राम जंतीपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने पीएम जनमन आवास के तहत श्रीमती मुन्नी बाई भारतिया के नवनिर्मित आवास का फीता काटकर गृहप्रवेश कराया। इस दौरान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने पौधारोपण कर श्रीमती मुन्नी बाई के घर में भोजन किया। इस दौरान पीएचई मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके, निवास विधायक श्री चेनसिंह वरकड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेष मिश्रा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट सहित संबंधित उपस्थित थे।
राज्यपाल ने श्रीमती मुन्नी बाई भारतीय से आत्मीय चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली, जिसमें मुन्नी बाई ने बताया कि उन्हें उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान, आहार अनुदान, पात्रता पर्ची सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
