चुनरी यात्रा का किया फूलों से स्वागत अंजनियां वासियों ने 111 मीटर लंबी चुनरी मैया को की अर्पित
दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनियां।शीतला मंदिर अंजनियां से खेरमाई मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। भक्तगणों द्वारा 111 मीटर लंबी चुनरी पूजन उपरांत खेर माता को अर्पित की गई। चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में ग्राम के महिला पुरुष तथा बच्चे शामिल हुए। यात्रा शीतला मंदिर से बस स्टैंड तथा इंदिरा चौक भ्रमण करते हुए खेरमाई मंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान यात्रा मार्ग में ग्राम वासियों ने चुनरी यात्रा का फूलों से स्वागत किया।आयोजन समिति द्वारा चुनरी यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी तथा फल की व्यवस्था की गई। वहीं खेरमाई मंदिर में पूजन उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
बैंड की धुन में थिरके ग्रामवासी
चुनरी यात्रा के दौरान बैंड पार्टी द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी जा रही थी।जिसे सुनकर यात्रा में शामिल ग्रामवासी अपने आपको रोक नहीं पाए और पूरी यात्रा के दौरान ग्रामवासी बैंड की सुमधुर धुन में जमकर थिरकते रहे।
प्रतिवर्ष आयोजित होगी यात्रा-
चुनरी यात्रा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष ग्रामवासियों के सहयोग से चुनरी यात्रा शीतला मंदिर से खेरमाई मंदिर तक आयोजित की जाएगी।