चौकी मनेरी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा दो आरोपियो को गिरफ्तार कर फैक्ट्री से चोरी की गई लगभग 2.25 लाख की सामग्री जप्त

मनेरी चौकी ने किया चोरी का खुलासा फैक्ट्री के कर्मचारी एंव सिक्योर्टी गार्ड ही चोरी के मास्टरमाइंड

75

रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी के अंतर्गत टाईकोन केमिकल फैक्ट्री में दिनांक 02/10/2024 एंव 03/10/24 के मध्य रात्रि में स्टोर रुम का ताला तोड कर स्टोर रुम मे रखी मशीन सामग्री अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की गई थी। जिस पर चौकी मनेरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(ए) के तहत अपराध क्रमांक 258/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
निवास के निर्देशन में थाना प्रभारी बीजाडाडी के नैतृत्व में अज्ञात चोरो की पतासाजी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मामले की बारिकी से पड़ताल करते हुए विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर फैक्ट्री के कर्मचारी एंव सिक्योर्टी गार्ड संदेही विशाल यादव पिता भानु प्रताप यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खानपुर पोस्ट बनकट जगदीश थाना कप्तान गंज जिला आजमगढ (उ.प्र.)हाल पहाडीखेडा थाना बरेला जिला जबलपुर एवं आकाश झारिया पिता चरनलाल झारिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम चौदस थाना निवास जिला मण्डला (म.प्र.) से पुछताछ की गई। जिन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया की दिनांक 2-3/10/24 की मध्य रात्रि में टाईकोन केमिकल फैक्ट्री के अंदर जाकर लोहे की छड से स्टोर रुम का ताला तोड कर ई.टी.पी.प्लाटं मशीन क्रिलोस्कर कम्पनी की, ग्राईडर मशीन डागंचिंग कम्पनी की, ड्रिल मशीन डी-फास्ट कम्पनी की, हीट मशीन बास कम्पनी की व काले कलर की के.ई.आई. केविल वायर चोरी करना स्वीकर किया । आरोपियों के निशादेही में चोरी गया समान जिसकी कुल कीमत 2 लाख 24 हजार 800 रुपये जप्त किया गयें। मामले आरोपियो के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5) जोड़ा जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी गिरफ्तारी व बरामदगी में टीम– उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पवार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप निरी.पुनीत बाजपेई, सहा.उप.निरी.कन्हैया लाल धारने,प्रधान आर.अभिषेक मिश्रा. नारायण उइके, आर.आंनद कोरी, अनुपम तिवारी, म.आर.बीना जादौन,रुपवती उरेती सैनिक योगेश पटेल साईबर सेल मण्डला का उल्लेखनीय योगदान रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.