शासकीय कर्मचारियों सहित वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण
मंडला 10 फरवरी 2025
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला योजना भवन में आयोजित नेत्र ज्योति शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों सहित वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण आवश्यक करें। शिविर में शासकीय अमला ने भी उत्साहपूर्वक अपना नेत्र परीक्षण कराया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ सहित समस्त तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित थे।
