व्रती नगरी पिंडरई जिला मध्यप्रदेश (म. प्र) में चातुर्मास के मध्य पाठशाला अधिवेशन के रुप में दो दिवसीय ज्ञान का यज्ञ संपन्न

21

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के पिंडरई में संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य एवं वर्तमान आचार्य श्री समयसागर महाराज के आशीर्वाद से निर्यापक मुनि श्री समतासागर जी महाराज स संघ सानिध्य में मध्यप्रदेश की ब्रती नगरी पिंडरई जिला मंडला में चातुर्मास के मध्य दिनांक 21 एवं 22 सितंवर 2024 को दो दिवसीय ज्ञान का यज्ञ पाठशाला के रुप में संपन्न हुआ। जिसमें देश के लगभग 45 पाठशालाओं के लगभग 350 शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मलित होकर प्रभावना पूर्ण तरीके से सम्मलित हुये। इस अवसर पर पाठशालाओं के बच्चों ने धार्मिक एवं राष्ट्रीय चेतना को जगाने बाली प्रस्तुतियां दी जिसकी सभी ने सराहना की तथा समिति द्वारा उन सभी पाठशालाओं को पुरुषकृत किया इस अवसर पर निर्यापक श्रमण मुनि श्री समतासागर महाराज, ऐलक श्री निश्चयसागर महाराज एवं ऐलक श्री निजानंदसागर महाराज संघस्थ ब्र.अनूप भैया,ब्र.मनोज भैया, कार्यक्रम में सहयोगी ब्र भरत भैया सागर,ब्र.वीरेंद्र शास्त्री,ब्र. अजय भैया का सहयोग रहा प्रतिदिन आचार्य गुरुदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलन तथा मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में दि. जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स. सि. सुधीर जैन कटनी की विशेष उपस्थित रही तथा उन्होंने प्रत्येक पाठशालाओं को प्रभावना के लिये अपनी ओर सौजन्य राशी भी दी तथा घोषणा की जो भी पाठशाला आगे बड़कर धर्म की प्रभावना करेंगे उनको आगे भी पुरुषकृत किया जाऐगा।इस अवसर पुण्यार्जक के रुप में सिंघई प्रद्युम्न कुमार जैन,सि.दीपक कुमार जैन कटनी, तथा मुकेश जैन जबलपुर ने पाठशालाओं के बच्चों की प्रस्तुतियों पर अपना संतोष जाहिर किया तथा पंचायत कमेटी के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नागरिकों ने सभी का अभिनंदन एवं स्वागत करते हुये कहा कि चातुर्मास के मध्य इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में धर्म के प्रति उत्साह उत्पन्न होता है उपरोक्त कार्यक्रम में महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के कयी नगरों की पाठशाला के साथ पिंडरई तथा कटनी की पाठशालाओं ने विशेष प्रस्तुतियां दी तथा रैली के रुप में सभी पाठशालाओं के बच्चों ने पथ संचालन किया।इस कार्य में प्रभात जैन सिवनी सी.एल जैन गोटेगांव पारस महाजन अमरावती,शैलेश जैन दमोह, मोंटी भैया कटनी,और पिंडरई जैन समाज का विशेष सहयोग रहा
इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष चौधरी कैलाश चंद जी जैन के द्वारा सभी पाठशालाओं के बच्चों द्वारा अधिवेशन के द्वितीय दिवस में सुबह संत निवास से प्रभात फेरी निकाली गई जो कि नगर भ्रमण करते हुए श्री विद्या स्वभाव भवन पहुंची जहां पर पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.