लगभग 2 लाख 65 हजार रुपए का महुआ लाहन एवंअवैध शराब जप्त…

8

दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी – सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, विक्रय करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के निर्देशन में आज आबकारी उत्तर वृत्त सिवनी अंतर्गत ग्राम सिंगपुर थाना बरघाट के जंगल में अवैध कच्ची शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले अड्डे एवं भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया है।

इसी कड़ी में प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी उत्तर वृत्त में 01 एवं आबकारी दक्षिण वृत्त में 02 न्यायालयीन प्रकरण कायम किए गए। इस तरह आरोपी जानकी बृजलाल ग्राम परासपानी, पंकज श्याम मोरे निवासी गोपालगंज, सतीश तुलाराम राठौर निवासी गुढ़ी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किए गए। कार्यवाही में 21 पाव देशी प्लेन शराब, 15 पाव अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल रम , 12 बोतल लेमाउंट केन बीयर, 5 बोतल किंगफिशर बीयर, 34 पाव सन्नी रम, 52 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं लगभग 2400 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर जप्त किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 65 हजार रुपए है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिँह, आनंद मरावी, सेवक राम भलावी एवं मुकेश अहिरवार शामिल रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.