कुर्मी समाज विकास संगठन ने भारत रत्न सरदार पटेल को याद कर मनाई जयंती…
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुआ विशेष आयोजन..
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, देश के महान स्वतंत्रता सेनानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आधुनिक भारत के निर्माता और देश के प्रथम गृह मंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कुर्मी समाज विकास संगठन मंडला के द्वारा सरदार पटेल चौराहा बिंझिया में स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 150वीं जयंती मनाई गई। कुर्मी विकास संगठन समाज ने सरदार पटेल जी को याद करते हुए भारत की आजादी की लड़ाई से लेकर भारत के निर्माण तक में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के योगदान को ओर देश के प्रति सेवा और समर्पण की मिशालता को याद करते हुए सरदार पटेल चौराहा बिंझिया में स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई।
कुर्मी विकास संगठन समाज के अध्यक्ष ने बतलाया की लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर लगी छतरी का रंग सूर्य के प्रकाश के कारण धूमिल हो गया था जिसे समाज के सक्रिय सदस्य एवं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य संदीप सीता शरण सिंह के द्वारा कलर पेंट करवाया गया जिसके पश्चात मूर्ति पुन: अपने भव्य रूप में दिखने लगी जिसका समाज के सभी लोगों ने जिला पंचायत सदस्य को आभार प्रगट किया।
साथ ही सरदार पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम ककैया में भी जयंती को भव्यता के साथ मनाई गयी। जहां पर गाव के साथ ही अन्य गांव से आए हुए लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवा कर सामाजिक कार्यक्रम में चढ़ कर हिस्सा लिया। सभा स्थल पर बुजुर्गो का सम्मान जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया। इस अवसर पर निवास विधायक सम्माननीय चैन सिंह बरकडे, कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट भाई सी. बी. पटेल, जिला कुर्मी समाज के सचिव राजकुमार सिंगौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश चंद्रौल, कोषाध्यक्ष प्रियदर्शन पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संजूलता सिंगोर, विधिक सलाहकार नोटरी राजेंद्र चंद्रोल, एवं समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।माल्यार्पण उपरांत स्वल्पाहार का वितरण किया गया दीपावली पर्व होने के कारण जयंती के कार्यक्रम को सांकेतिक रूप में ही किया गया। साथ ही कुर्मी विकास संगठन समाज के अध्यक्ष ने बतलाया कि आगामी 16 नवम्बर को ग्राम करियागाव में भी सरदार पटेल जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा मूर्ति स्थापना के बाद मातृशक्तिओ और समाज के प्रतिभावान युवती और युवाओ का भी सम्मान किया जाना सुनिश्चित किया गया है।साथ आगामी 16 नवंबर को समाज के सभी उम्र के वर्गीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में ग्राम करियागाव में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति स्थापना के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का भी आग्रह किया।