महाराजपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
रेवांचल टाईम्स – मंडला उपनगर महाराजपुर के बूथों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई ।
सर्वप्रथम देश के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया, उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं पुष्प अर्पित कर जय घोष के नारे लगाए।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रानू राजपूत शक्ति केंद्र प्रभारी महाराजपुर रितेश राय जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बाबा साहब के योगदान के विषयों पर अपनी बात की वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों विचारों को लेकर देश को प्रगति के शिखर में अग्रसर कर रही है। नगर भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महामंत्री मयंक विश्वकर्मा, बूथ अध्यक्ष जमना रजक, सुश्री द्रोपती अप्पू यादव, हरि शंकर नामदेव,नीरज कांड्रा महामंत्री अनु जा मोर्चा , सचिन डेहरिया जिला महामंत्री अनु जा मोर्चा,अभिषेक चौधरी नगर मीडिया प्रभारी, गोलू महाराज, संदीप कार्तिकेय, सहित बड़ी संख्या में वार्ड की मातृशक्ति उपस्थित रही।
