भागीरथ सेवा विकास परिवार ने समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

15

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला भगीरथ सेवा विकास से जुड़े प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े कार्यकर्ता का सम्मान सिद्ध पैरामेडिकल कॉलेज महाराजपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया मंच संचालन करते हुए संतोष कुमार मरावी ने कहा बीएसवीपी भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला द्वारा सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं यह सभी कार्यों को सफल बनाने में समिति के सदस्यों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यक्तियों की अहम भूमिका होती है समिति के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार के मार्गदर्शन में समय-समय पर समिति के सदस्यों का सम्मान करती है वर्तमान में भागीरथ सेवा विकास परिवार समिति आठ वर्षों से लगातार सिकल सेल एनीमिया रक्तदान पर्यावरण संरक्षण शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम स्वास्थ्य परीक्षण और ऐसे अनेक सेवा कार्य सामाजिक धार्मिक खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को सामाजिक समरसता के सूत्र में जोड़ने का कार्य कर रही है इसी के निमित्त समिति के ऐसे सदस्य जो लगातार अपना समय संस्था पर निस्वार्थ भाव से देते हैं ऐसे प्रत्येक समिति के सदस्यों एवं समय-समय पर प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया यह कार्यक्रम महाराजपुर सिद्ध पैरामेडिकल कॉलेज भवन पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ योगेश सिरसाम अमित ढकरिया इंद्र झारिया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ समीर साहू और मुख्य वक्ता के रूप में समिति के वरिष्ठ युवा सदस्य शीतल कुमार उपस्थित रहे मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा भारत माता जी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं अतिथियों द्वारा समिति के प्रत्येक कार्यक्रमों एवं उद्देश्यों पर विचार विमर्श कर समिति के सदस्यों को मार्गदर्शन किया गया और आग्रह किया गया कि इसी प्रकार समाज में अपना निस्वार्थ भाव से समय-समय पर अपना योगदान देते रहें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहें कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यक्रम में उपस्थित बंधुओ का समिति सर्टिफिकेट मूमेंट देकर सभी को सम्मान किया गया जिसमें यह सम्मान पाकर समिति के सदस्यों में उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम में सरकारी अस्पताल सिकल सेल एनीमिया की जांच टीम स्वंय सिध्द पैरामेडिकल कोलेज के छात्र छात्राएं भागीरथ सेवा विकास परिवार समिति के लगभग 50 से अधिक लोग सम्मिलित हुए ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.