गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक घुघरी ने मनाया सम्मान समारोह : बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे

12

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स घुघरी/ मंडला 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन घुघरी ने सम्मान समारोह मनाया, इस कार्यक्रम में सभी जीएसयू नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सामाजिक वरिष्ठ जनों को पीले गमछे से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महारानी दुर्गावती के शहीद स्मारक चौक पर पहुंचकर वीरांगना दुर्गावती मंडवी को हल्दी चावल से तिलक लगाकर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। और साथ ही संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर,पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम,दादा मोती रावण कंगाली, सुन्हेरसिंह ताराम, को नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में जीएसयू के निर्वाचित ब्लॉक पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष- शिवराम कुलस्ते, ब्लॉक उपाध्यक्ष-देवेंद्र उईके, ब्लॉक उपाध्यक्ष- शिंकी धुर्वे, ब्लॉक सचिव-जागेश मार्को,ब्लाक महासचिव-बैगाराम परस्ते,ब्लॉक मीडिया प्रभारी-कृष्ण गोंड मरकाम,ब्लॉक प्रवक्ता-लेख सिंह धुर्वे,संयोजक-गणेश धुर्वे, सामान्यक-राज धुर्वे,कोषाध्यक्ष-ज्वाल मरावी,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ-नरेश कुमार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महिला-सुनीता धुर्वे,राकेश नरते पूर्व ब्लाक अध्यक्ष,लिक ऑफीसर-शालिक राम,फील्ड ऑफिसर-भगत राज परस्ते, सोभी मरावी,राजकुमार धुर्वे, घनश्याम मरकाम जिला प्रवक्ता डिंडोरी,प्रेम नारायण मरकाम, सुनील वाल्के, विक्रम सिंह,हेमलता धुर्वे, निरंजन सिंह चिचाम, बबली धुर्वे, ललिता पन्द्रों, बिछिया समस्त साथी जी एस यू टीम घुघरी साथ में सामाजिक कार्यकर्ता दादा नरेंद्र कुम्हरे,देव सिंह सैयाम,कलीराम धुर्वे, रामदीन पन्द्रों, माधव मरावी, विद्यासागर मरावी, विजय मरावी, हरिभजन धुर्वे, और समस्त क्षेत्रवासी, नए नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

रानी दुर्गावती प्रतिमा के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना महारानी दुर्गावती मंडावी के शहीद स्मारक चौक के आसपास जो अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को हटाने के लिए गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन घुघरी ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
वहीं जीएसयू छात्र संघ ने कहा कि 3 दिन के अंदर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और आदिवासी समुदाय के संगठन के द्वारा थाना घेराव कर आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी‌‌।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:27