सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं- कमिश्नर श्री वर्मा
कमिश्नर ने की जिला कलेक्टर्स के साथ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा
सीएम हेल्पलाईन में मंडला जिले को ए ग्रेड रैंकिंग में आने पर प्रशंसा की गई
मंडला 24 अक्टूबर 2024
संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स के साथ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से 18 नवम्बर 2024 तक महाकौशल विज्ञान परिषद एवं ट्रिपलआईटी डीएम द्वारा मध्यप्रदेश विज्ञान एवं औद्योगिक परिषद के सहयोग से महाकौशल विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को विज्ञान मेले में प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। वीसी में एनआईसी कक्ष मण्डला से कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जबलपुर कमिश्नर श्री वर्मा ने ’’सीएम हेल्पलाईन’’ और समाधान कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि जिले की रैंकिंग को बेहतर करें। सीएम हेल्पलाईन में कटनी, पांढुर्ना और मंडला के ए ग्रेड रैंकिंग में आने पर प्रशंसा की। इस दौरान श्री वर्मा ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की और कहा कि सभी एसडीएम व तहसीलदार अपने-अपने कोर्ट में लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्री वर्मा ने कहा कि विभागीय जांच, लोकायुक्त तथा शिकायतों से संबंधित प्रकरणों के प्रतिवेदन समय सीमा में भेजना सुनिश्चित करें। भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें क्योंकि इससे विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि संभाग के जिलों में खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में यदि कोई समस्या है तो तत्काल अवगत करायें ताकि इस दिशा में उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा से कहा कि छात्रवृत्ति वितरण करने में लापरवाही करने वाले प्राचार्य व संस्था प्रमुखों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने उद्यानिकी विभाग के प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।