मंडला झमाझम बारिश से मंडला जिले के सभी नदी नाले उफान पर गाँव हुए पानी पानी

287

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी नाले उफान पर वह रहे है जिसको देखते हुए सभी घाटो से दूर रहने की अपील की गई हैं ऒर सभी घाटो में प्रवेश निषेध के बोर्ड लगा दिये गए हैं, ओर प्रशासन की टीम सुरक्षा के लिए सभी घाटो में मुस्तेदी से तैनात की गई हैं, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके , लगातार हो रही बारिश से रपटा घाट का छोटा पुल डूब गया है ओर वही बंजर नदी का पुल भी डूबा हुआ है ,वही रंगरेज घाट के पास घर , धर्मशाला , मंदिर एवं गणेश पंडाल में भी पानी भरा हुआ है , बंजर नदी में भी ज्यादा पानी होने से ग्राम पंचायत हिरदेनगर के छपरा वाली माता मंदिर भी डूबा हुआ है ओर उसके चारो ओर पानी भर गया है ग्राम हिरदेनगर के कटंगा टोला के घरों में भी पानी भर गया है , वही ग्राम पेटेगाव भी पानी पानी हो गया है जिससे ग्रामीण जनों को भारी मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है, बारिश अधिक होने से मंडला जिला के आसपास के बहुत से रोड में नदी एवं नालों में बाढ़ आने के कारण रोडो को बंद कर दिया गया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.