कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कृषक सुविधा केन्द्र मानिकसरा में पौधारोपण किया
मंडला 11 सितंबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कृषक सुविधा केन्द्र मानिकसरा में फलदार पौधों का रोपण किया। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। साथ ही रोपे गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वीकार करने का आव्हान किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सीईओ जनपद पंचायत बीजाडांडी उमेश कुमार सिंगरौरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
