कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मानिकसरा में मछली पालन कार्य का किया निरीक्षण
मंडला 7 जून 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बीजाडांडी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मानिकसरा में लक्ष्मण सिंह द्वारा किए जा रहे मछली पालन, पौधारोपण और कड़कनाथ मुर्गीपालन के कार्यों निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने किसान लक्ष्मण सिंह से चर्चा करते हुए होने वाले मुनाफा, लागत एवं अन्य खर्चे के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने लक्ष्मण सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने लक्ष्मण सिंह से कहा कि फलदार पौधे का रोपण और रोपे गए पौधों की सुरक्षा भी करें। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, सीईओ जनपद पंचायत बीजाडांडी उमेश कुमार सिंगरौरे, सहायक उपयंत्री एच के कुरैशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
