ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया घंटों जाम
रेवांचल टाइम्स – मंडला: नेशनल हाईवे-30 पर पदमी चौराहा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बुधवार सुबह 5 बजे यहां हुई भीषण दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहे एक ही मालिक के दो ट्रक हादसे का शिकार हुए। पदमी चौराहा पर अचानक पहले ट्रक के ब्रेक लगने पर पीछे चल रहे ट्रक ने भी जोर से ब्रेक लगाया। इससे ट्रक में रखी भारी लोहे की पाइपें आगे बढ़कर केबिन को तोड़ते हुए ड्राइवर और कंडक्टर से टकरा गईं। दोनों बुरी तरह फंस गए और घंटों तड़पते रहे।
स्थानीय लोगों का प्रयास और प्रशासन की देरी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन मौके पर हिरदेनगर चौकी से केवल दो पुलिसकर्मी ही पहुंचे। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद भी उनकी टीम काफी देर से पहुंची। ड्राइवर बलवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर कल्याण सिंह यादव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों मृतक झांसी ललितपुर के निवासी थे।
घटना के बाद हंगामा, चौराहा चौड़ीकरण की मांग
गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने चौराहे का चौड़ीकरण और ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। उनका आरोप है कि इस चौराहे पर पहले से ओवरब्रिज का प्रस्ताव था, लेकिन राजनीतिक दबाव और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते इसे नजरअंदाज कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने और चौराहा चौड़ा करने के लिए कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन खत्म
घटनास्थल पर एसडीएम, एडीशनल एसपी, एमपीआरडीसी और नेशनल हाईवे रोड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पूर्व विधायक शिवराज शाह की समझाइश और प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और हाईवे पर यातायात बहाल किया गया।
स्थानीय लोगों की अपील
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि जल्द से जल्द चौराहे का चौड़ीकरण और ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।