रोटरी क्लब ने शासकीय हाई स्कूल बिंझिया के 70 बच्चों को वितरित किए स्वेटर
रेवांचल टाईम्स – रोटरी क्लब मंडला द्वारा एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया के 70 जरूरतमंद बच्चों को गर्म ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष गीता काल्पीवार और क्लब के अन्य सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार पांडे ने रोटरी क्लब के इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए शाला परिवार की ओर से सभी सदस्यों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों की मदद का यह कार्य समाज में अनुकरणीय उदाहरण है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष गीता काल्पीवार ने कहा, “रोटरी क्लब हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना है। बच्चों को स्वेटर वितरित करना सर्दी के मौसम में उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। हम आगे भी ऐसे कार्य जारी रखेंगे।इस अवसर पर विद्यालय की ओर से गायत्री शुक्ला, अलका दुबे, वंदना सिंगर, योगेंद्र पटेल, छाया धुर्वे और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। रोटरी क्लब मंडला से गीता काल्पीवार, साधना दुबे, सुरेश चौधरी, अजय खोत, उपेंद्र शुक्ला, संजय तिवारी,कपिल वर्मा, इंद्रेश खरया,अभिषेक बाजपेयी,डॉ. सुमित पटेल, राजा शुक्ला एवं सदस्य उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच खुशी और आभार का माहौल बना दिया। रोटरी क्लब मंडला ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।