गज़ब है ….इस गाँव में नहीं हुयी आज तक सांप काटने से मौत

272

कोसम घाट में सर्पदंश से नहीं हुई किसी की मृत्यु
नागदेवता को मनाने पंचमी में होता है भव्य आयोजन
गायन व बीन की धुन में लोगों को आती है नाग की सवारी

रेवांचल टाईम्स – मंडला ग्राम पंचायत गुड़ा अंजनियां के पोषक ग्राम कोसमघाट में सप्त ग्राम समायोजन वरिष्ठ पंचमी का भव्य आयोजन किया गया, इस आयोजन में नागदेवता को मनाने अनोखे तरीके से पूजा पाठ की गई। इस अवसर पर अनेक ग्रामों के हजारों ग्रामीण सम्मिलि‍त थे, अलग-अलग टीमों के द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। बीन की धुन में सैकड़ों लोगों को नाग की सवारी आयी और ये नाग की तरह नाचते रहे। आपको बता दें कि इस ग्राम में यह पारम्परिक आयोजन 1961 से चल रहा है इसकी शुरूआत झनकू तेकाम, दुले जंघेला, ब्रम्हे जंघेला, छत्तू जंघेला, रामप्रसाद यादव द्वारा की गई थी, तब से निरन्त र यह आयोजन श्रध्दा और आस्था के साथ किया जाता है, इस मौके पर नागदेवता से कामना की जाती है कि वो अपने प्रकोप व दंश से लोगों को क्षति न पंहुचाये। बताया गया कि इस ग्राम में सर्पदंश से किसी की मृत्यु नहीं हुई है, पारम्पारिक पूजा पाठ की पध्दति से लोगों को बचा लिया जाता है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.